पंचकूला/ बेरोजगारी के बाद अब महंगाई में भी हरियाणा बना नंबर वन : योगेश्वर शर्मा
पंचकूला : आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह बहुत ही दुखद बात है कि बेरोजगारी के बाद अब हरियाणा महंगाई के मामले में भी नंबर एक पर आ गया है। प्रदेश में दिसंबर माह में महंगाई दर 6.64 प्रतिशत थी। इससे पहले हरियाणा बेरोजगारी में भी नंबर एक पर आ चुका है। राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले दिनों भर्तियां रद्द कर पिछले करीब छह माह से चयन की प्रतीक्षा कर रहे 12 लाख युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
यह बात आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश में आमजन को महंगाई के बोझ तले दबाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई देश में छह माह के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। तो प्रदेश पूरे देश में इस मामले में नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि यह सरकार आमजन को राहत देने की बजाये समय समय पर उन पर करों के बोझ ही डालती रहती है। लोगों के पास रोजगार पहले से ही नहीं है, उस पर महंगाई का बोझ पडऩे से उन्हें खासकर महिलाओं को अपनी घर गृस्थी चलानी भी मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपराध में भी नंबर एक पर ही है,क्योंकि यह सरकार आमजन को कानून व्यवस्था देने में भी पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश के आमजन को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधायें देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा युवाओं को रोजगार देना तो एक तरफ जिनके पास रोजगार है, वे ही अपनी अपनी नौकरियां बचाने के लिए सडक़ों पर उतर कर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। जबकि चुनावों में इस गठबंधन ने युवाओं से रोजगार देने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि नौकरियों के नाम पर जिस तरह का छल इस सरकार ने युवाओं के साथ किया है,वह अपने आप में धोखाधड़ी की एक अदभुत मिशाल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधांए देने में भी पूरी तरह से विफल रही है।