News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ हेल्थ डिपार्टमेंट, सेक्टर 17 में लगे रक्तदान शिविर में 39 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी के कारण आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने कल मंगलवार को हेल्थ डिपार्टमेंट के सामने सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर महक की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।


शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से कमलेश देवी, अविनाश शर्मा, विकास कालिया, शत्रुघ्न कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

preload imagepreload image