पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन ने रायपुर रानी में गरीब व जरूरतमंदों के बीच बाँटे 100 गर्म कंबल
अग्रवाल सभा के सानिध्य में विश्वास फाऊंडेशन के सौजन्य से हुआ आयोजन
पंचकूला : मौसम में बढ़ रही ठंड को देखते हुए आज वीरवार को अग्रवाल सभा रायपुररानी के सानिध्य में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने मिलकर 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कस्बे की आईटीआई वाली गली में स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में किया गया। इस मौके पर तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को सभा द्वारा व्यवस्था बनाते हुए पहले दिए टोकन अनुसार वितरित किए गए।
विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, पब्लिक हेल्थ से सतवीर तंवर व इंद्रराज जेई द्वारा मुख्य रूप से पहुंच वितरण कार्य किया। उनके साथ अग्रवाल सभा के प्रधान सहित, संरक्षक जयपाल गुप्ता, सतीश बंसल, राकेश टीनू, शाम मंगल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।
अग्रवाल सभा के स्थानीय प्रधान राज अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है विश्वास फाउंडेशन सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है।
इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, जजपा के युवा जिलाध्यक्ष अमित सैनी, सुंदर लाल अग्रवाल, सभा के उपप्रधान अमित गर्ग सोनू, राकेश गुप्ता रतौर वाले, राजू आडती, राहुल गुप्ता, विजय वजीर, किरण अग्रवाल, लवली गुप्ता, भाजपा के जिला सचिव रामरतन शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा से महबूब खान, अनिल पेंटर, सीमा सैनी व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।