अररिया/ विजय दिवस पर डॉ सुष्मिता ठाकुर द्वारा की गई एक अनोखी पहल
✍️ दीपक कुमार, अररिया
अररिया : विजय दिवस पर महिला कल्याण समिति के सचिव डॉ सुष्मिता ठाकुर द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई। इस क्रम में भगत टोला वार्ड संख्या-01 निवासी कमली देवी के दरवाजे पर नशामुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ।
उपस्थित सभी महिलाओं को कॉपी कलम देकर उनको पढ़ाई लिखाई की ओर भी जागरूक किया गया । आपको बता दें कि साक्षरता अभियान के तहत उन्हीं महिलाओं को पढ़ाया भी जाता है।
गुरुवार को विजय दिवस पर डॉ सुष्मिता ठाकुर ने उन सभी महिलाओं को नशा न करने साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी किसी प्रकार के नशा करने से रोकने की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का भी अभियान चलाया जायेगा ।
इस अनोखे कार्यक्रम में जाकिया बेगम, शुशीला देवी, दुर्गा देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, रीना देवी, समीना खातून, लीला देवी, शिला देवी, मो गालिब, जहाँ आरा, जाकिया देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।