पंचकूला/ बस स्टैन्ड के सामने सेक्टर 10 के मार्केट में लगा रक्तदान शिविर
शिविर में 51 रक्तदानियों ने किया महादान
पंचकूला : विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज मंगलवार को बस स्टैन्ड के सामने मार्केट सेक्टर-10 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर तवा रेस्टोरेंट, केसर ढाबा सेक्टर-10 व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन संदीप नारंग व प्रदीप नारंग के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर कि टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देवखरेख में 51 यूनिट्स ब्लड एकत्रित किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर रमेश सक्सेना, कृष्णा सक्सेना व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।