चंडीगढ़/ ‘पूछता है पूर्वांचल’ कार्यक्रम के माध्यम से काँग्रेस पूर्वांचल सेल के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ
पार्टी द्वारा पूर्वांचल के नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के कारण पूर्वांचल सेल के अध्यक्ष व प्राथमिक सदस्य्ता भी दिया इस्तीफा
नगर निगम चुनाव में आज़ाद फ्रंट बना मजबूत
पार्टीयों द्वारा पूर्वांचल के लोगों का इस्तेमाल ‘यूज़ एंड थ्रो’ की तरह किया जाता है
अगले चुनाव में पूर्वांचल एकता के बल पर रमेश शर्मा को मेयर बनाएँगे : समर्थक
चंडीगढ़ : रविवार को हल्लोमाजरा में चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच की ओर से ‘पूछता है पूर्वांचल’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के कई नेताओं व समाजसेवियों ने शिरकत की । कार्यक्रम के अंत मे एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । इस वार्ता में काँग्रेस पूर्वांचल सेल के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि जब जब पार्टी पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी करेगी तो उन्हें पूर्वांचल सेल का अध्यक्ष बने रहने का फायदा है । इस कारण उन्होंने काँग्रेस पूर्वांचल सेल का अध्यक्ष एवं पार्टी की सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया । साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे अपने समर्थकों के साथ आज़ाद फ्रंट के पूर्वांचली उम्मीदवारों को नगर निगम के चुनाव में समर्थन करेंगे । आगे उन्होंने कहा कि काँग्रेस ही बल्कि सभी पार्टियाँ पूर्वांचल के लोगों को ‘यूज़ एंड थ्रो’ के रूप में इस्तेमाल करती है । पूर्वांचल के लोगों को भी अब अपनी ताकत दिखानी होगी ।
काँग्रेस के पूर्व महामंत्री शशि शंकर तिवारी ने बताया कि पार्टियाँ शुरू से ही ‘फ़ूट डालो, राज करो’ कि नीति अपना रही है । इस बात को अब सभी पूर्वांचलियों को समझना होगा होगा और एकजुट होना होगा अन्यथा पार्टियाँ उनका इसी तरह इस्तेमाल करती रहेगी । ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही शशि शंकर तिवारी ने काँग्रेस को अलविदा कह और आज़ाद फ्रंट के स्तंभ के रूप में अपने समर्थकों के साथ आज़ाद उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं । आगे उन्होंने कहा कि रमेश के आ जाने से फ्रंट काफी मजबूत होगा और हमारे कई उम्मीदवार जीतकर अपना परचम लहरायेंगे ।
कुछ नेताओं व समर्थकों ने तो इतना तक कह डाला कि अगले नगर निगम चुनाव में रमेश शर्मा को मेयर बनाएँगे । इसके लिए पूर्वांचल के लोगों को एकजुट होना होगा और आज से ही कमर कसना होगा ।
कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, बीएन पाण्डेय, हरि शर्मा, राम बाबू सिंह, दिनेश चौहान, अजय झा, श्यामा देवी, लक्षमी सिंह, प्रमिला देवी, आरती सिंह, काजल कुमारी, सोनाली शर्मा, नरेंद्र राजभर, बिक्की यादव, एसएस तिवारी, बिट्टू यादव, बिशेश्वर प्रसाद, रवि पाण्डे, मनोज प्रसाद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
अंत मे आयोजक रमेश ने सभी पत्रकारों, नेताओं व अन्य उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।