दरभंगा/ जल-संसाधन मंत्री व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ की समस्या के निदान को लेकर हुई बैठक
कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) : माननीय मंत्री जल संसाधन, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा एवं जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के निर्मल पैलेस में बाढ़ की समस्या का निदान को लेकर संबंधित विभाग के अभियंताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम कमला नदी में जमे गाद (Silt) की सफाई की कार्ययोजना की कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, झंझारपुर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।
माननीय मंत्री द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिको से, आत्मा के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बेनीपुर से वार्ता कर उनके विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि जिन खेतों में 03 फीट से 06 फीट तक जल-जमाव हो जाता है, वहाँ सूरजमुखी, मखाना एवं सिंघाड़ा की खेती की जा सकती है। इसके लिए संबंधित किसानों को प्रेरित किया जा सकता है। बैठक में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मति की समस्या पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के उपरांत माननीय मंत्री,जिलाधिकारी, दरभंगा एवं माननीय विधायक कुशेश्वरस्थान द्वारा संबंधित अभियंताओं के साथ मध्य विद्यालय हरौली के समीप कमला नदी में जमे गाद (सिल्ट) का स्थल निरीक्षण किया गया।
बैठक में कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक श्री अमन भूषण हजारी, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) विभूति रंजन चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल, वरीय उप समाहर्त्ता सत्यम सहाय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित अभियंतागण उपस्थित थे।