चंडीगढ़/ काँग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के समर्थन में खड़े हैं शशि शंकर तिवारी
चंडीगढ़ : पूर्वांचल विकास महासंघ (ट्राइसिटी) के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी, काँग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे रहे हैं । इसी क्रम में वे शनिवार को बापूधाम कॉलोनी में निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में वोट माँगते दिखे । इससे पूर्व भी उन्होंने वार्ड नंबर 9 (दरिया) से निर्दलीय प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह हैप्पी को समर्थन देने की घोषणा की थी ।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही टिकट नही मिलने के कारण काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी ने पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद से ही उन्होंने काँग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की थी ।