पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पिंजौर में जरूरतमंदों को लंगर और कम्बल बांटे
पिंजौर : शुक्रवार को विश्वास फाउंडेशन के पदाधिकारी महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजुला गुलाटी, मुलख राज मनोचा, सुमन जैन, ऋषि सरल विश्ववास ने पिंजौर के गांव मानकपुर ठाकुरदास, मानकपुर नानकचन्द लेबर कालोनी में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को लंगर व गर्म कम्बल बांटे इस मौके पर शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल भी मौजूद थे।
विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है विश्वास फाउंडेशन सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है, यही कारण है कि अब भी विश्वास फाउंडेशन ने स्वयं आगे बढ़कर इस सेवा का सहयोग करने के लिए कहा जिसके बाद लेबर कालोनी में इस सेवा को आगे बढ़ाया गया। इससे पूर्व भी सैंकड़ो स्कूली बच्चो को लड्डू बांटने का काम विश्वास फाउंडेशन द्वारा किया गया ।