चंडीगढ़/ विवादित स्टैंड अप कॉमेडियन मुनावर फारुकी के चंडीगढ़ प्रदर्शन पर लगे रोक : बजरंग दल
मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक नरेंद्र बंसल सह संयोजक राकेश उप्पल एवं विद्यार्थी प्रमुख रितिक शुक्ला ने डिप्टी कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह जी व एसडीएम ईस्ट श्री रोहित गुप्ता जी को चंडीगढ़ में होने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन के प्रदर्शन पर रोक की मांग की है जो कि 27/11/2021 को जंगल बार कला ग्राम चंडीगढ़ में होना है l कॉमेडियन हिंदू पौराणिक कथाओं, हिंदू देवी देवताओं पर आधारित अश्लील मजाक कर टिप्पणियां करता है जो हिंदू समाज और हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ है,जिसे बजरंग दल इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा । इस कॉमेडियन के खिलाफ पहले भी कई जगह F.I.R हुई है और वह अपनी अश्लीलता वाले मजाक पर मध्यप्रदेश में 22 दिन जेल में रह चुका है । इसके पहले भी कई राज्यों में कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं । हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मुनावर फारुख को चंडीगढ़ में प्रदर्शन की अनुमति ना दे और अगर प्रशासन ने अनुमति दे दी है तो कृपया करके उसे रद्द किया जाए।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री अंकुश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी उपस्थित रहे l