News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ जनता के सुझावों की आड़ में ​अपनी विफलता छुपाने की कोशिश कर रही भाजपा : प्रेम गर्ग

चुनाव आते ही भाजपा नेताओं को जनता की आती है  याद 

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के जनता से सुझाव लेने की बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में जनता की सुध न लेने वाले भाजपा नेताओं को चुनाव के दौरान जनता के सुझावों की जरूरत क्यों पड़ गई। आप नेता ने कहा कि जनता पर विभिन्न प्रकार के भारी भरकम टैक्स थोपकर अपनी जेबें गर्म करने वाले भाजपा नेताओं को जनता कभी माफ नहीं करेगी। आप नेता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देकर भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने आगे कहा कि शहर की दुर्दशा भाजपा की देन है। आज हालत यह है जगह जगह सड़कें टूटी हुई हैं। शहर की प्रत्येक पार्किंग को प्राइवेट ठेकेदार के हवाले कर दिया,स्ट्रीट लाइट्स का निजीकरण कर दिया। प्रेम गर्ग ने कहा जनता से सुझाव मांगने की आड़ में भाजपा व उसके नेता अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने हार के दिन गिनने शुरू कर देने चाहिए क्योंकि अब सिर्फ सुझावों जीत हासिल नहीं होगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को नसीहत देते हुए कहा कि समय रहते अगर उन्होंने जनता के हित में काम किए होते तो आज उन्हें जनता के सुझावों लेने की जरूरत न पड़ती। सूद के बयानों में उनकी हार साफ नजर आती है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के लोग इस बार बदलाव चाहतें हैं इसलिए उन्होंने आने वाले नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में चुनने के मन बना लिया है।