नोएडा/ झुग्गी झोपड़ियों के मनोभावों को जागृत कर बिभर्ते ने मनाया 2 अक्टूबर
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के पुनीत अवसर पर बिभर्ते ने नारी रक्षार्थ मुहिम के साथ नशा मुक्ति के तहत आज गाजियाबाद के झुगगी बस्तीयों मे इन्सान के स्पर्श के मनोभावों (Good Touch – Bad Touch) के अन्तर और भावनाओं के प्रति एक जागरूकता देने के साथ उन्हें कपड़ों के साथ स्लीपर आदि भी प्रदान किए ।
साथ ही समाज में बढ रही नशे की आदत से परिवार और बच्चों पर पड रहे कुप्रभाव के प्रति जागरूक करने के साथ नशा छोडऩे के लिए पेरित किया ,जिससे आने वाले कल मे उनके परिवार और बच्चे खुशहाल हो सके ,इसी के साथ लगभग 100 बच्चों को फ्रूट जूस और खाने का समान भी वितरित किया. जिसमें बिभर्ते टीम के सदसयों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया. ।