News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ जीएसटी भवन में हिन्दी पखवाड़े के समापन सामारोह पर कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

: न्यूज़ डेस्क :

 

पंचकूला : पंचकूला सेक्टर 25 केन्द्रीय माल और सेवाकर, पंचकूला क्षेत्र “जीएसटी भवन” में हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त राजेश सोढ़ी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में अतिथि कवियों का अभिनंदन किया और हिन्दी पखवाड़ा का भव्य स्तर पर आयोजन करने के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।


मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के प्रान्त प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने किया। कवि सम्मेलन में गीतकार प्रवीण सुधाकर, युवा कवि यश कंसल, कवयित्री सविता सावीं और प्रशिक्षक प्रभात गर्ग ने भाग लिया। कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने हिन्दी पखवाड़ा के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और मुख्य आयुक्त, अतिथि कविगण एवं सभी अधिकारियों का कवि सम्मेलन में आने के लिए धन्यवाद किया।


कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किया गया जिसमें मुख्य आयुक्त राजेश सोढ़ी, आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने अतिथि कवियों को स्मृति चिह्न, पौधा और उपहार देकर सम्मानित किया। अपर आयुक्त अमनदीप सिंह और सुंदर लाल, संयुक्त आयुक्त अवनीश बंसल, सुखचैन सिंह और रचना सिंह ने प्रतिभागी अधिकारियों को स्मृति चिह्न और पौधा भेंट कर पुरस्कृत किया । वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी बरखा राम मित्तल को हिन्दी पखवाड़ा 2021 के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।