News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सुशील कुमार पुनः चुने गए ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

: न्यूज़ डेस्क :

 

चंडीगढ़ : ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के कार्यकारिणी की विशेष बैठक रविवार 26 सितंबर को सेक्टर 7 के आर्य समाज मंदिर में आयोजित हुई । इस बैठक में तयशुदा कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया । नियम के अनुसार एक निश्चित अंतराल के बाद पदाधिकारियों का चुनाव आवश्यक होता है ।

इस चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए खड़े सुशील कुमार ने लगभग दो तिहाई मत प्राप्त कर इस पद पर पुनः कब्जा किया । ज्ञात हो कि वे इस चुनाव से पूर्व भी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे ।

ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के प्रकाश चंद शर्मा ने जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाया गया जबकि शेष 6 पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया । सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों में अजित झा (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विनोद शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), शिवकुमार वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अमित सेठी (राष्ट्रीय मुख्य सचिव), अमित कुमार वर्मा (राष्ट्रीय सचिव) व पूनम पोहल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा) शामिल हैं ।

चुनाव के उपरांत सभी पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन को मजबूत करने एवं सरकार की नीतियों का पालन करते हुए ऑनलाइन मीडिया को मजबूत करने का आह्वान किया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सुशील कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस विश्वास से उन्हें दुसरी बार चुना गया है वह उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन से जुड़ी अफवाहों को दूर करने के लिए जल्द एक कमेटी बनाई जाएगी ताकि ऑनलाइन मीडिया को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके । आगे उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों एवं संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । ऑनलाइन मीडिया आने वाले समय की मांग है जिसे रोका नहीं जा सकता है । इसे सबको स्वीकार करना चाहिए ।