नोएडा/ हर्बल मेडिसीन संगोष्ठी में शालिनी श्रीवास्तव और तान्या श्रीवास्तव अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत हुई सम्मानित
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित हर्बल मेडिसीन संगोष्ठी में एनसीआर की उत्कृष्ट प्रतिभाओ को सम्मानित करते आचार्य बालकृष्ण ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।
नोएडा : बीते 18 सितंबर को पतंजलि अनुसंधान केंद्र में आयोजित हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर के लागभग साढ़े 12 सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसके फाइनल में 25 प्रतिभाएं पहुंची थी। शानदार प्रस्तुति से शालिनी श्रीवास्तव व तान्या श्रीवास्तव शीर्षतम स्थान पर रहीं। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की छात्रा शालिनी श्रीवास्तव व दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा तान्या श्रीवास्तव को इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के चलते आचार्य बालकृष्ण के कर कमलो से बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से शुशोभित किया गया। छात्रा की बेहतरीन परफॉर्मेंस से प्रसन्न जीबीयू कुलपति भगवती प्रसाद शर्मा ने आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।