चंडीगढ़/ पर्यावरण संरक्षण संस्था ‘माइट्री’ को मिला दुबई के बिजनेस टायकून एसपीएस ओबरॉय का साथ
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : सरबत दा भला ट्रस्ट के सर्वेसर्वा एसपीएस ओबेरॉय 2.5 मिलियन यूएस डॉलर दान करके 117 युवाओं की जान बचाने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी भारतीय की विदेश की धरती पर अपनी जान गवाने पर उनकी लाश को भारत में वापस लाने का सारा खर्चा उठाने के लिए जाने जाने वाले एसपीएस ओबरॉय ने कल माई ट्री का हाथ थाम लिया । उनके ट्रस्ट सरबत दा भला ने कोविड के समय में राशन, मास्क, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य हर तरह की हेल्प की है। यह ट्रस्ट 10,000 से भी ज्यादा विधवाओं को पेंशन देती है ।
एसपीएस ओबेरॉय को सेवियर सिंह कहा जाता है। उन्होंने पंजाब के मेडिकल कॉलेजो में ऑक्सीजन प्लांट तक लगाएं हैं।
कल माइट्री के संस्थापक प्रेम गर्ग व एसपीएस ओबेरॉय में भविष्य में लाखों चंदन व फलदार वृक्ष लगाने के प्लान पर एक साथ काम करने का प्लान बना है। जिससे चंडीगढ़ और पंजाब की ग्रीनरी को बहुत अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है। ये जानकारी देते हुए माई ट्री के संस्थापक प्रेम गर्ग ने बताया कि श्री ओबराय जैसी शख़्सियत के आने से पंजाब के पर्यावरण को एक नया आयाम मिलेगा और हम मिल कर लाखों पेड़ लगाने का एक सार्थक पर्यास करेंगे।