News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ 13 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने की विशेष बैठक

: न्यूज़ डेस्क :

कार्यकारिणी की मीटिंग में अस्पताल के सभी विभागों के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा


चंडीगढ़ : कल जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई इस मीटिंग में ज्वाइंट एक्शन कमेटी से संबंधित अस्पताल के सभी विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और 13 सितंबर को किए जाने वाले धरने प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई ।

सुखबीर सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि 13 सितंबर को किए जाने वाले धरने प्रदर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है आज की मीटिंग में सभी पदाधिकारियों की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई और मैनेजमेंट के इस सौतेले एवं ढीले रवैया को देखते हुए वर्करों में काफी गुस्सा एवं रोष है क्योंकि मैनेजमेंट बिल्कुल भी वर्करों की मांगों के प्रति संजीदा नहीं है जिसको लेकर अस्पताल के आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी वर्कर भारी संख्या में 13 सितंबर को गेट नंबर 2 के बाहर प्रदर्शन करेंगे अगर मैनेजमेंट फिर भी वर्करों की मांगों के प्रति ध्यान नहीं देती तो प्रदर्शन के दौरान कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं ।

13 सितंबर को होने वाले धरने प्रदर्शन में अस्पताल के कई विभागों के वर्कर शामिल होंगे इसमें मुख्य रूप से पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी, वार्ड अटेंडेंट, पब्लिक हेल्थ वर्कर (ऐसी,फायर, सीवरमैन) माली, ड्राइवर, सोशल वर्कर, केयरटेकर, लैब अटेंडेंट, डाटा ऑपरेटर वर्कर शामिल हैं । इन सब विभागों के आउटसोर्सड एवं ठेकेदारी वर्कर इस प्रदर्शन में शामिल होंगे ।