पंचकूला/ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आप ने की जिला व विधानसभा स्तर पर कई नियुक्तियां
: न्यूज़ डेस्क :
जिला कार्यकारिणी का भी किया गया पुनर्गठन
पंचकूला : आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने जिला पंचकूला में कुछ नई नियुक्तियां करने के साथ जिला कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया है। जिसमें राहुल भारतीय को जिला कमेटी का चेयरमैन, सुरेद्र राठी को जिला अध्यक्ष, नसीब सिंह व जगमोहन बट्टू को उपप्रधान, प्रवीण देवराज को कोषाध्यक्ष तथा मुनीश व अजय गुप्ता को संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा के लिए राकेश शर्मा को प्रधान, रौशन लाल व अमित गोयल को उपप्रधान, कमलप्रीत को संगठनमंत्री, योगी कथूरिया,कपिल योगी, विकी पटेल, पिंटू राजभर और पवन कुमार को संयुक्त सचिव तथा विनस ढाका को प्रवक्ता बनाया गया है।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए डा. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और रोजाना नये नये लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इसीलिए इनमें से कुछ लोगों को उनकी योगयता के अनुरुप पार्टी में पद दिये जा रहे हैं ताकि वे पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचा सकें।
पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अरविंद केजरीवाल व आप की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का आहवान किया।