चंडीगढ़/ विश्वास फाउंउेशन ने भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर पीजीआई कैंपस में लगाए औषधीय गुणों वाले पौधे
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : विश्वास फाउंडेशन व भारतीय मजदूर संघ, पंजाब ने मिलकर आज शनिवार को पीजीआई कैंपस में मंदिर के आसपास व साथ लगते पार्क में 120 औषधीय गुणों वाले वृक्षों के लिए पौधारोपण किया। इसके साथ ही भारतीय मजदूर संघ, पंजाब द्वारा ट्री गार्ड भी लगाए गए ताकि पौधों को जानवरों से बचाया जा सके। मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि इस पौधारोपण के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के वाईस प्रेसीडेंट श्री अश्वनी मुंजाल व महासचिव श्री मलकित सिंह, अन्य सभी कर्मचारियों व विश्वास फाउंडेशन से ऋषि प्रभु विश्वास, विकास कालिया ने पौधारोपण किया।
विश्वास फाउंडेशन चाहता है बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 7 तरह की किसम के पौधे लगाए गए जिसमें की गुलमोहर, अशोका, सहजन, जामुन, आंवला, कचनार, सितारीठा, तुलसी थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।