किशनगंज/ भारी मात्रा में स्प्रिट एवं शराब के साथ उत्पाद विभाग ने दो लोगो को किया गिरफ्तार
✍️ राजेश कुमार दुबे, किशनगंज
किशनगंज : शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है । उत्पाद विभाग ने दो अलग अलग स्थानों से तस्करी के स्प्रिट एवं शराब के साथ दो लोगो को गिरफतार किया ।मालूम हो की उत्पाद विभाग ने 12 सौ लीटर स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम ने दालकोला से मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक पिकअप से 1200 लीटर स्प्रिट खगड़ा कदम रसूल चौक से पकड़ा गया है। गिरफ्तार पिकअप चालक मुकेश कुमार राय पिता विजय राय, बरहटा, थाना- हथौरी जिला- मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ।
उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया की 6 ड्राम में कुल 1200 लीटर लगभग स्प्रिट पिकअप में लदा हुआ था जिसे जप्त किया गया है ।
वहीं दूसरा मामला शहर के रामपुर चेकपोस्ट का है जहां एक स्कूटी सवार को 40 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर विक्की लाल सिंह ,महेश बथना का रहने वाला है । उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।