दरभंगा/ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यों में दिख रही “निश्चित अनियमितता”
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
अलीनगर (दरभंगा) : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में इस योजना का हाल बेहाल है। जो संबधित अधिकारियों व अभियंता की उदासीनता को दर्शा रहा है। प्रखंड के गरौल पंचायत वार्ड -7 में मुख्य सड़क से लेकर मो० गुलाब के घर तक जाने वाली सड़क तक पक्की नाला निर्माण कराया गया है। इस नाले का ढक्कन दो माह बीतने के बाद ही टूटने लगा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से निर्मित नाला का प्राक्कलन राशि नौ लाख 109 रुपये है। नाला का कई प्लेट टूट जाने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि सात निश्चय योजना में लूट मची हुई है। गुणवत्ताविहीन कार्य सुशासन की सरकार के दावे की पोल खोल रहा हैं। मौके पर एसडीपीआई के कार्यकर्ता मो० अमजद इकबाल, हाफिज ऐजाज , एमडी अबुल कैश, मो० समीम, समशे सेख , डा० समस तबरेज़ आदि प्रभुख व्यक्ति मौजूद थे|