News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिड्टाउन ने मनीमाजरा के वैदिक स्कूल में किया एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिड्टाउन की ओर से बुधवार को वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान प्रेजिडेंट सलिल चोपड़ा तथा अन्य रोटरी क्लब मेंबर्स ने स्कूल में बच्चों को इंटरेकट मेंबर का चुनाव किया तथा उन्हें बताया कि किस तरह वे स्कूल से शुरू करके अपने समाज की भी सेवा कर सकते हैं। डॉक्टर रीटा कालरा ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन के बारे में बताया जो लेडीज को लाइफ टाइम प्रतिरक्षा देती है और कैंसर से बचाव करती है।

इस अवसर पर नंदिता सिसोदिया ने विद्यार्थियों रोटरी के साथ जुड़कर जीवन में आगे बढ़ने व पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों को करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पौधों के महत्व के बारे में भी समझाया व बताया कि धरती को बचाने के लिए पौधों का क्या महत्व है? उन्होंने स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया और स्कूल को पौधे बांटे। इस मौके पर पौधो की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला गया ।

अंत मे प्रिंसिपल पूनम सेखरी ने सभी का धन्यवाद किया।