News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ चंडीगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं छोले भटूरे वाले संजय राणा : देवशाली

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ :  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा  ‘मन  की बात’ में  सेक्टर 29 में छोले-भठूरे का  व्यवसाय  करने वाले संजय राणा का विशेष उल्लेख किया गया जो कि कोरोना टीका लगाने  वालों को निःशुल्क ‘छोले-भठूरे’ खिलाते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा उनका उल्लेख करने के पश्चात पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, भारत कुमार और मंडल अध्यक्ष बजिंदर सूद ने संजय राणा से उनके रामदरबार स्थित निवास पर भेंट की , पुष्पहार से उनका स्वागत किया और लड्डुओं से मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी।

संजय राणा को बधाई देते हुए शक्ति प्रकाश देवशाली और भारत कुमार ने कहा कि जब देशवासी कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं और कई राजनितिक
दल तुच्छ राजनीति करते हुए टीकाकरण के बारे में भ्रांतयां फैला रहे है, ऐसे में संजय राणा द्वारा टीकाकरण को
प्रोत्साहित करने हेतु किया जा रहा प्रयास सराहनीय है।

देवशाली ने कहा कि संजय राणा द्वारा किये जा रहे सद्प्रयासों से यह सिद्ध हो गया है कि टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने हेतु हमारे द्वारा किया गया हर छोटे- से- छोटा प्रयास लोगों को जागरूक करता है और देशवासियों को सुरक्षित बनाने में सहायक होता है । उन्होंने कहा की संजय राणा ने न केवल सेक्टर 29 अपितु पूरे चंडीगढ़ का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।