अररिया/ मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के चयन को लेकर डीएम ने की विशेष बैठक
: न्यूज़ डेस्क :
अररिया : जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल चयन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में वेश्म में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर समीक्षा की गई ।समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिरसिया (एनएच 57) में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने हेतु प्राप्तआवेदनों के कागजातों एवं चिन्हित स्थल के निरीक्षण हेतु चार सदस्य टीम का गठन किया गया था । जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं संबंधित अंचलाधिकारी को शामिल किया गया था।
जांच कमेटी द्वारा जांच प्रतिवेदन से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि उस चयनित स्थल पर कुछ पेड़ लगा हुआ है । जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की जांच कमिटी अपना विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करें और वन पदाधिकारी से नो ऑब्जेक्शन निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि अग्रेतर कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
बैठक मेंअनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिलापरिवहन पदाधिकारी, कार्यपालकअभियंता आरसीडी ,भवन प्रमंडल, मोटरयान निरीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।