चंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी के दर्जनों समर्थकों ने थामा शिव सेना का दामन
✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़
आप पार्टी के सक्रिय समर्थकों व कार्यकर्ताओं के शामिल होने से पार्टी को मिली है मजबूती: परमजीत सिंह राजपूत
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के फैदा के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिव सेना के धनास स्थित कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान शिव सेना का दामन थाम लिया है। यह बैठक शिव सेना, चंडीगढ़ के स्टेट प्रेसिडेंट परमजीत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस दौरान शिव सेना के अन्य पदाधिकारियों में महासचिव मनोज शुक्ला, सचिव यादव, संतोष सोनी व अन्य मौजूद रहे।
आप पार्टी से शिव सेना में सक्रिय कार्यकर्ताओं में विजय, तुलसी, रोशन, अरुण मंडल, शास्त्री गुप्ता, विक्रम, शिव शंकर कुमार हैं जो कि अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक साथ शामिल हुए हैं। इन सभी का कहना है कि शिव सेना चंडीगढ़ जन सहयोगी पार्टी है और लोगों के संपर्क में रहती है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि आप पार्टी के समर्थकों व सक्रिय कार्यकर्ताओं के शिव सेना में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है जिससे आगामी नगर निगम चुनावों में हमें बल मिलेगा। इस मौके पर शिवसेना संगठन मंत्री मनोज शुक्ला ने कहा कि आप नेता द्वारा किये जा रहे कामों से आहत होकर युवा आप कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए है।