News4All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ सीमांचल की नदियों के संबंध में बहादुरगंज विधायक ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

सीमांचल की नदियों में ससमय कटाव रोधक कार्य करवाने की रखी माँग

आपदा राहत नियमावली अंतर्गत प्रभावित लोगों को दी जाए सुविधा

नदियों के क्षेत्र में प्रभावित लोगों के बीच शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाया जाए

NDRF या SDRF को तैनात किया जाए

तत्काल भोजन व आश्रय की व्यवस्था किया जाए

किशनगंज : मंगलवार को बहादुरगंज विधायक मो0 अंजार नईमी ने पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त को एक विशेष ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से उन्होनें सीमांचल की नदियों के कारण हो रही परेशानी एवं उसके तात्कालिक निदान की माँग की ।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि क्षेत्र की प्रायः सभी नदियाँ नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों से आती हैं एवं बरसात में अपना रौद्र रूप ले लेती है जिस कारण प्रत्येक वर्ष सैकडों एकड़ जमीन को अपने गर्भ में समा लेती है । इसलिए ससमय कतावरोधी कार्य करवा लेना चाहिए ।

आगे उन्होंने माँग की कि बाढ़ आने के बाद या कटाव हों जाने के बाद प्रभावित लोगों को आपदा राहत नियमावली के तहत अविलंब सभी सुविधाएं मुहैया की जानी चाहिए ।

आगे उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से माँग रखी कि प्रभावित लोगों के लिए अविलंब शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया उपलब्ध करवाया जाए । साथ ही नदियों के रौद्र रूप लेने की आशंका से पूर्व ही नदियों के तट पर NDRF या SDRF की तैनाती हो ।

अंत में उन्होंने माँग रखी कि नदियों के कारण उत्पन्न समस्या से प्रभावित लोगों के बीच तत्काल भोजन एवं आश्रय की व्यवस्था की जाए ।

ज्ञात हो कि सीमांचल की नदियों के कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों के जान – माल की क्षति होती है । आजादी के दशकों वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक बाढ़ एवं कटाव का स्थायी समाधान नहीं हुआ है । ऐसे में बहादुरगंज के विधायक का प्रयास राहत देने वाला साबित हो सकता है ।