News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बिरोध में बेनीपुर अनुमण्डल मुख्यालय गेट पर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

 

बेनीपुर (दरभंगा) : महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बिरोध में बुधवार को बेनीपुर अनुमण्डल मुख्यालय गेट पर बेनीपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा थाली पीट कर विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रखंड अध्यक्ष शिब कुमार ठाकुर की अध्यक्षता एवं बेनीपुर विधानसभा कांग्रेस (महागठबंधन) के उम्मीदवार मिथिलेश चौधरी के मौजूदगी में बिरोध प्रदर्शन किया गया । मिथिलेश चौधरी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल के मूल्यवृद्धि के खिलाफ जम कर निशाना साधा और कहा कि अच्छे दिन लाने बाले सरकार बुरे दिन ही अब लौटा दे तो जनता के लिए अच्छा होगा ।

इस प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुमार झा, राव बीरेंद्र, जितेंद्र झा, रामसागर झा, दयानन्द झा, नबल कुमार झा ,देबकी नन्दन ठाकुर, युवा कार्यकारी अध्यक्ष राजा झा, जाबेद खान, संजय मिश्र गाँधी, सामाजिक कार्यकर्ता बीपी सिंह, शिब कुमार मुखिया आदि शामिल थे ।