News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

✍️ महेश ठाकुर, सिकटी (अररिया)

नेपाल से आनेवाली सभी नदियाँ मचा रही है तांडव

सिकटी (अररिया) : लगातार हो रही से जिले की प्रायः सभी नदियों ने कई दिनों से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है । नदियों के आसपास के लोग ही नहीं बल्कि जिले के आधे से अधिक लोगों का जनजीवन इससे प्रभावित हो रहा है । कई गाँवों का अन्य गाँवों एवं प्रखंड मुख्यालयों से सम्पर्क भंग भी हो चुका है ।

सिकटी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार बारिश होनें से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नेपाल से आनेवाली पहाड़ी नदियाँ, जैसे नुना, बकरा, भोलवा, परमान, इकरी आदि उफान पर है । खास कर नुना नदी जल स्तर बढ़ने से पड़रीया पंचायत के कई पंचायत के कई वार्डों में पानी घुस चुका है ।

जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वारीश के कारण नुना नदि किनारे बसे दर्जनों गाँवों में नदी का पानी घुस चुका है । कई मुहल्ले तो टापू में तब्दील हो चुके हैं जहाँ आपातकालीन स्थितियों में बाहर निकलना भी मुश्किल है ।

ज्ञात हो कि नुना नदी प्रत्येक वर्ष पड़रिया के साथ साथ अन्य कई गाँवों में अपना कहर बरपाती है । बावजूद इसके इस समस्या के उचित एवं स्थायी समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक रेंगती है ।

हालाँकि बाढ़ के समय अंचल कार्यालयके प्रतिनिधि अवश्य आते रहते हैं, पर उनकी प्रशासनिक मदद प्यासे को ओस चटाने जैसा रहता है । प्रभावित लोगों ने हमारे News4all के प्रतिनिधि को बताया कि उनकी सुधि लेने जमीनी स्तर तक कोई नहीं आता है । उनलोगों ने हमारे माध्यम से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकृष्ट करना चाहा है । ज्ञात हो कि News4all ने कई बार यहाँ की जनसमस्याओं को उजागर किया है ।