चंडीगढ़/ ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा ने पंडित दीनदयाल जी को दी श्रद्धांजलि
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल जी को श्रद्धांजलि दी। जानकारी देते हुए महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय पंडित दीनदयाल जी का जन्म पंजाब के गांव लोधी माजरा रोपड़ में हुआ था उन्होंने शिक्षा लोधी माजरा गांव रोपड़ के स्कूल से ली थी । जब पंडित दीनदयाल जी आठवीं कक्षा में पढ़ रहे थे उस समय उनके पिताजी का देहांत हो गया था शिक्षा के साथ-साथ परिवार की जिम्मेवारी भी उनके ऊपर आ चुकी थी , उनकी माताजी बिस्तर पर ही थे बहुत बीमार रहते थे , उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल रखा, उनकी एक बहन थी उनकी शादी करवाई उसके बाद उन्होंने खुद की शादी की । शादी के बाद भगवान की कृपा से उन्हें 4 बच्चे हुए दो बेटियां दो बेटे , दो बेटियां होने के बाद उनकी कुछ किस्मत बदली उनको पोस्ट ऑफिस में नौकरी मिल गई और कुछ समय के बाद वह गांव लोधी मजारा रोपड़ से 1977 में वह मनीमाजरा आ गए । बाकि का सारा जीवन उन्होंने अपना मनीमाजरा में ही बिताया । 1977 से लेकर 1998 तक उन्होंने मनी माजरा पोस्ट ऑफिस में ही नौकरी की और उनकी रिटायरमेंट मनी माजरा पोस्ट ऑफिस से ही हुई।
पंडित दीनदयाल जी 30 जून 2011 को अपनी संसार की यात्रा पूरी कर स्वर्ग सिधार गए । पंडित दीनदयाल जी बड़े ही दयालु और हंसमुख स्वभाव के थे। वह नौकरी के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन भी दिया करते थे, मनी माजरा निवासी आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं ।