अररिया/ जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
: न्यूज़ डेस्क :
अररिया : जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का सदर अस्पताल अररिया से जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा बच्चें को पोलियो ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया । 27 जून से 01 जुलाई तक पोलियो उन्मूलन अभियान अंतर्गत पोलियो खुराक 0-5 वर्ष के सभी बच्चो को दिया जाना है। जिला में चिन्हित 527446 घर में जाकर ऐसे कुल 729211 बच्चो को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 3308 वैक्सीनेटर/ स्वास्थ्य कर्मियों के कुल 1659 टीम का गठन किया गया है, जिसमे 1401 टीम घर घर जाकर पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत सभी बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान को सफल बनाएंगे। इस कार्य में कुल 1012 आशा कार्यकर्त्ता और 1131 आंगनबाड़ी कर्मी को लगाया गया है ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल अररिया में टीकाकरण केंद्र पर कई बच्चें को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत करते हुए जिले की आम जनमानस से अपील किया गया कि अपने 0-5 वर्ष उम्र के बच्चें को निश्चित रूप से पोलियो खुराक पिलाएं तथा बच्चें का सम्पूर्ण टीकाकरण कराएं। साथ ही मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि इस अभियान में कोई बच्चा छूटे नहीं, सबको पोलियो ड्रॉप पिलाना सुनिश्चित कराएं। जिला पदाधिकारी ने आमजनों सहित स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि कोरोना काल में कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु मास्क ,ग्लव्स सेनिटाइजर आदि के उपयोग का ध्यान रखते हुए अभियान को सफल बनाएं ।