सुपौल/ बिमल झा बने जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रभारी
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
छातापुर (सुपौल) : प्रखंड के रामपुर पंचायत निवासी बिमल झा को जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ सुपौल लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है । मालूम हो कि बिमल झा कई वर्षों से युवा जदयू के जिला प्रवक्ता के रूप में पार्टी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । उनकी सक्रियता और लोकप्रियता से प्रभावित होकर जिला जदयू सुपौल ने उनकी अनुशंसा लोकसभा प्रभारी के लिए किया।
श्री झा के नियुक्ति पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। खुशी व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, हरेकान्त झा, प्रखंड अध्यक्ष छातापुर डा अजय आनंद , प्रकाश साह , रामकुमार मेहता , अनिल राउत , खुर्शीद खान, संजय झा , दिलीप मेहता, अनिमेष सिंटू, अमित गुप्ता,आदि शामिल हैं। वहीं श्री झा ने तमाम जदयू नेता और कार्यकर्ताओं का इसके लिए आभार प्रकट किया है।