News4All

Latest Online Breaking News

समस्तीपुर/ बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा मुक्त बाल श्रमिकों के बीच किया गया राशन वितरण

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

 

समस्तीपुर : विश्व शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की संगठन बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला बाल संरक्षण इकाई, समस्तीपुर की सहायक निदेशक गायत्री कुमारी के साथ मिलकर बाल श्रम से मुक्त बच्चों को राशन वितरण करने का कार्य 12 जून से ही जिला में कर रही है । जिसके तीसरे दिन सोमवार को िंघिया प्रखंड के बथान चौक पर राशन वितरण की गई ।करोना महामारी के कारण जो सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियां उत्पन्न हुई है इस कारण से मुक्त हुए बाल मजदूर के परिवारों से इस महामारी के कारण किसी भी बच्चे को बाल श्रम की कालिख में ना धकेला जाए साथ ही दूसरे बच्चे भी इसका शिकार न हो इस उद्देश्य से संगठन राशन वितरण करने का कार्य आरंभ की है। संस्था के पहल पर मुक्त हुए बाल श्रमिकों से लॉकडाउन में संपर्क किया गया एवं जरूरतमंदों को पहचान कर उनके बीच राशन वितरण करने की अनूठी पहल की जा रही है । राशन वितरण का कार्य बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता विजय कुमार की मौजूदगी में की गई।