चंडीगढ़/ कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगाएँ : मनोज शर्मा
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : ऑल इंडिया श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा ने करोना वायरस से बचाव हेतु चलाए जा रहे राष्ट्र व्यापी टीकाकरण अभियान में ऑन-लाइन पंजीकृत करवा कर चंडीगढ़ क्लब सेक्टर 1 चंडीगढ़ में सोमवार को टीकाकरण करवाया ।
मनोज शर्मा ने कहा की भारत सरकार और हमारे देश के उन सभी वैज्ञानिकों व डाक्टरों का मैं बहुत आभारी हूं जिन्होंने अपने देशवासियों को इस महामारी के प्रकोप से बचाने हेतु यह स्वदेशी टीका विकसित किया है। और साथ में चंडीगढ़ के सभी सरकारी एवम गैर सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर और सभी नर्सिंग ऑफिसर और पैरा मेडिकल स्टाफ का भी उनकी सेवाओं के लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया ।
महादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा की मेरी सभी से अपील है कि आप सभी भी करोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु अपना पंजीकरण करवा कर टीकाकरण करवाएं ।