किशनगंज/ टेढ़ागाछ की बेटी रचना ने किया जिला का नाम रोशन
✍️ महेश ठाकुर, टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित हरहरिया गाँव निवासी गणेश कुमार सिन्हा की पुत्री रचना कुमारी बनीं राजस्व पदाधिकारी उनके कामयाबी से इलाके में खुशि का माहौल है। रचना कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पास कर अपने गांव व किशनगंज जिला का नाम रोशन किया है और गाँव वाले के लिए प्रेरणा की श्रोत बनी है। उनके इस कामयाबी से हरहरिया गाँव में उत्सव जैसा माहौल चारोतरफ है। प्रतियोगिता परीक्षा का फाईनल रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया है । उनके पास होने की खबर सुनकर लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है। परिवार के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाई और मिठाई बाँटे । रचना कुमारी ने अपने कामयाबी के पिछे अपने माता पिता का अहम योगदान बताया है। कारण विषम परिस्थितियों में भी उन्हें माता पिता का साथ हमें सदैव मिला है। पिता गणेश कुमार सिन्हा ने बताया की रचना की इच्छा बचपन से पदाधिकारी बनने की थी जिसे उसने अपनी लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत हाँसिल किया है। मुझे अपने पुत्री के कामयाबी पर नाज है और आशा करते हैं की इसी प्रकार हमारे समाज की बच्चीयाँ भी आनेवाले समय में जिला का नाम रौशन करेंगी।