News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्वास फाउंडेशन ने सिविल अस्पताल मनीमाजरा को डोनेट की कोरोना मेडिसिन्स की 500 किट्स

: न्यूज़ डेस्क :

चंडीगढ़ : विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद के लिए मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल मनीमाजरा में 500 कोरोना मेडिसिन्स की किट्स डोनेट की। पिछले साल से कोरोना महामारी में शुरू किए सेवा कार्यों की कड़ी के चलते अब कोरोना की दूसरी लहर में भी संस्था डिमांड अनुसार सरकारी हास्पिटलों को मदद दे रहा है। यह किट्स एसएमओ डॉक्टर इक़बाल कृष्ण की मौजूदगी में चीफ फार्मासिस्ट अफसर संजीव पूरी को हैंडओवर की गयी।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि हरेक किट में बुखार की दवा, एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन समेत कई दवाएं हैं। एसएमओ डॉक्टर इक़बाल कृष्ण ने बताया ये किट्स घरों में आइसोलेशन के तहत रह रहे संभावित कोरोना पेशेंट्स को दी जाएंगी। इस अवसर पर साध्वी शक्ति विश्वास व अस्पताल के अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।