News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने बाँटे मास्क, सैनिटाइजर एवं दवाई युक्त लगभग 5000 किट

: न्यूज़ डेस्क :

 

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला, युवा नेता मनीष बंसल, पूर्व युवा कांग्रेस गुरप्रीत गब्बी और युवा नेता लव कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई । इस मौके पर युवा काँग्रेस द्वारा सेक्टर 20, धनास, डडूमाजरा, सेक्टर -45, इंद्रा कॉलोनी, राम दरबार व अन्य स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर व दवाई युक्त लगभग 5000 किट बाँट कर जन- जागरण अभियान चलाया गया । साथ ही घर-घर जाकर कोरोना से बचने हेतु सावधानियों का संदेश दिया गया, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित किया और लोगो को समझाया की वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये।

इस मौके पर युवा नेता लव कुमार ने कहा की उनकी पार्टी केंद्र सरकार के ‘अहंकार एवं उदासीनता’ को नजरअंदाज करते हुए तब तक लोगों की मदद का भरपूर प्रयास करेगी जब तक शहर के हर नागरिक को कोविड-19 महामारी रोधी टीका नहीं लग जाता। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की स्मृति और विरासत को सबसे बेहतरीन श्रद्धंजलि यही होगी कि इस वक्त लोगों का जीवन बचाने के लिए खुद को समर्पित किया जाए । इस मौके पर पूर्व युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव जानू मालिक, आशीष गजनवी, अभिषेक शर्मा, महासचिव विनायक बंगीय, सुखदेव भोरिया, जिला-II अध्यक्ष धीरज कुमार, वार्ड 18 अध्यक्ष संदीप शर्मा, वार्ड 10 अध्यक्ष शाहनवाज़ खान (शानू खान), वार्ड 9 अध्यक्ष जीशान खान, वार्ड 19 अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष वार्ड 34 शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।