मुंबई/ फ़िल्म अभिनेत्री तेज कपूर ने संजय कुमार अम्बष्ट की कविताओं का किया मंचन
: न्यूज़ डेस्क :
मंचन के बाद तेज ने कहा कि अम्बष्ठजी की कविताएँ औषधि का कार्य करेगी
मुंबई : फ़िल्म अभिनेत्री तेज कपूर ने पटना (बिहार) के संजय कुमार अम्बष्ट की “हिमालय तुल्य बनो” और “संघर्ष ही विकल्प” कविता का मंचन किया । बाद में उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अभिनेता सह साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट की कविता औषधि का कार्य करेगी । सभी लोग सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं। हौसला अफजाई के लिए इनकी कविता वरदान है ।
ज्ञात हो कि इनको सैकड़ो राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं । इनकी उपलब्धियों की एक लंबी लिस्ट है । इन्हें सहस्त्राब्दी सम्मान, विशेष पुलिस पदाधिकारी सम्मान, जट-जटिन सम्मान, कोरोना योद्धा सम्मान, साहित्य सेवा सम्मान, हिंदी साहित्य परिषद द्वारा सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, राष्ट्रीय गणतंत्र हिंदी साहित्य काव्य सम्मान, 2021, हिन्दी सारस्वत सम्मान, काव्य रत्न सम्मान, नारी मिशन शक्ति सम्मान, भारत अनुरागी सम्मान, हिन्देश सारथी सम्मान (विश्व स्तरीय), हास्य शिरोमणि, भारत रत्न डाॅ अंबेडकर यश भारती सम्मान, राम काव्य सृजन सम्मान2021, ईश्वर अराधक सम्मान, श्रेष्ठ लाईव काव्य प्रस्तुति सम्मान जैसे कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवार्डों से नवाजा जा चुका है ।