मोहाली/ बलटाना के राम विहार में कोरोना जाँच शिविर का किया गया आयोजन
: न्यूज़ डेस्क :
समाजसेवी प्रताप सिंह राणा व जीरकपुर नगर परिषद के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लो के संयुक्त प्रयास से किया गया आयोजन
हल्का डेराबस्सी इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह जी ढिल्लो का भी रहा विशेष योगदान
जीरकपुर (मोहाली) : शनिवार को बलटाना के रामविहार में कोरोना जाँच शिविर लगवाया गया । यह शिविर जीरकपुर के वार्ड नंबर 1 के पार्षद श्रीमती उषा राणा के पति समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह राणा, हल्का डेराबस्सी इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह जी ढिल्लो एवं नगर परिषद जीरकपुर के प्रधान उदयवीर सिंह ढिल्लो के संयुक्त प्रयासों से लगाया गया । इस शिविर में कोरोना का रैपिड टेस्ट किट द्वारा जाँच करवाया गया ।
इस शिविर में बलटाना के विभिन्न कॉलोनियों से लोग अपना करोना टेस्ट करवाने के लिए आए । प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक 116 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 16 लोग कोरॉना संक्रमित पाए गए । इस विशेष शिवर में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनूप अंजुमन तथा जीरकपुर विकास मंच के प्रधान श्री अनिल जैन ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए अपना करोना टेस्ट करवाया ।
इस मौके पर प्रताप सिंह राणा ने बोलते हुए कहा कि यह रैपिड टेस्ट सभी सब्जी तथा फल विक्रेताओं, रेहड़ी -फड़ी लगाने वाले दुकानदारों को करवा लेना चाहिए इससे संक्रमण की लहर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने इस मौके पर जिला प्रशासन तथा शिवर में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा विशेष तौर पर सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लो तथा नगर परिषद जीरकपुर के प्रधान श्री उदयवीर सिंह ढिल्लो का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनके आग्रह पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत मेडिकल टीम को जांच शिविर लगाने में मदद की ।