अररिया/ कोरोना से हिम्मत नही हारे डटकर करें मुकाबला : राहुल रंजन
![](https://news4all.co.in/wp-content/uploads/2021/05/2021_05_09-12_08-AM-Office-Lens.jpg)
: न्यूज़ डेस्क :
शनिवार को एडवोकेट राहुल रंजन ने लिया कोविड का दूसरा टीका
फारबिसगंज (अररिया) : शनिवार को अनुमंडल अस्पताल में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट राहुल रंजन ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविडशिएल्ड का दूसरा टीका लगवाया । इस मौके पर एडवोकेट श्री रंजन ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है कि आम लोगो को निःशुल्क कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है ,सभी लोगो को जागरूक होकर इसमें भाग लेना चाहिए | ये टिका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार हैं इस टिके के दोनों ख़ुराक़ लेने से 99% संक्रमित नही होने की संभावना होती है । कोविडशिएल्ड का टीका संक्रमण के जोख़िम को कम करते है साथ ही मौत और गंभीर संक्रमण को रोकते हैं। इसके साथ ही कोविडशिएल्ड के दोनो डोज लेने के बाद भी लोगो को चाहिए कि वैश्विक महामारी काल मे फेस मास्क प्रयोग और सोशल डिस्टेन्स के नियम का पालन करना चाहिए साथ ही हाथ को अच्छी तरह धोते रहना चाहिए। लोगों को चाहिए कि तय समय में वैक्सीन का दोनो डोज लेना चाहिए क्योंकि सही समय पर लेने से एंटीबाडी ज्यादा बनती है जो वाइरस से मुक़ाबला करने में अधिक कारगर साबित होती है। लोगो मे वैक्सीन को लेकर जागरूकता आई है इनदिनों लोग लॉक डाउन में अपने घरों से निकलकर वैक्सीनेशन करवा रहे है फिर भी लोगो मे अभी भी कई तरीके की मानसिकता है जिसे दूर कर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए ।
बताते चलें की एडवोकेट राहुल रंजन अधिवक्ता के तौर पर समाज में आमजनों के बीच विधि सेवा प्रदान कर रहे इसके साथ ही वे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी अपनी विशेष सेवा प्रदान करते आ रहे है वे इन दिनों कोरोना वाइरस से बचाव एवम सतर्कता को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्य माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे हैं।