चंडीगढ़/ शहर के लिए कम से कम एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट आवंटित करें केन्द्र : आप
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : आप के संयोजक प्रेम गर्ग ने केंद्र सरकार से पूछा है, कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रधानमंत्री केअर कोष से आवंटित 250 प्लांट में से चंडीगढ़ के लिए एक भी ऑक्सीजन प्लांट क्यों नहीं स्वीकृत किया गया है। पीजीआई चण्डीगढ़ को इस योजना के तहत एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट आवंटित किया जाना चाहिए था। पीजीआई देश का सबसे प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, जो एम्स दिल्ली के बाद गुणवत्ता के मामले में देश में दूसरे नंबर पर आता है। पीजीआई चंडीगढ़, चिकित्सा देखभाल के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और यूपी के लगभग सभी गंभीर रोगियों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करता है। यह भारत का सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान है ।
गर्ग ने प्रधानमंत्री से पीजीआई के लिए शहर में कम से कम एक बड़े आकार के ऑक्सीजन प्लांट को आवंटित करने का अनुरोध किया है। पीजीआई परिसर में ही चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जा सकता है।
आप ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह चंडीगढ़ के लिए 40 मिट्रिक टन कोटा तुरंत मंजूर करे, जिसका पीजीआई के कोटे से अलग से इस्तमाल किया जा सके। जिससे हमारे सरकारी और निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े।
गर्ग ने सरकार से चंडीगढ़ के लिये कोविड वैक्सीन की 3 लाख यूनिट की भी मांग की है, ताकि चंडीगढ़ के लोगों को संकट की इस घड़ी में सुरक्षा का एहसास हो।
गर्ग ने जनता से भी बिनती की है, कि जिन परिवारों ने बिना ज़रूरत के ऑक्सिजन सिलेंडर या ऑक्सिजन संयंत्र घर पर रखे हुए हैं, वो प्रशासन को दान दे दें। पर्शासन इसके बदले ऐसे दानीयों को उनकी ज़रूरत के समय ऑक्सिजन देने का भरोसा दे सकता है ।