चंडीगढ़/ जिस तरह ऑटो चालक एम्बुलेंस को रास्ता देते हैं, उसी तरह ऑक्सीजन की गाड़ी को भी रास्ता दें : अनिल कुमार
: न्यूज़ डेस्क :
ऑटो यूनियन के प्रधान ने सभी ऑटो चालकों को दिया निर्देश
जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की फ्री डिलीवरी देने को तैयार अनिल
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रधान अनिल कुमार ने सभी ऑटो चालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि जिस तरह आप अमर जेंसी के हालातों में एंबुलेंस को रास्ता देते हो ठीक उसी तरह आने वाले टाइम में यदि ऑक्सीजन टैंकर या गाड़ी आपको दिखती है तो आप उसको भी एंबुलेंस की तर्ज पर ही रास्ता दोगे ताकि वह ऑक्सीजन टैंकर समय रहते हॉस्पिटल पहुंच सके तथा करोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को समय रहते वह ऑक्सीजन मिल सके ।
उसके साथ ही चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रधान अनिल कुमार ने यह भी कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर यदि किसी हस्पताल में पहुंचाना का कार्य अगर उनको मिलता है तो वह इसे सौभाग्य समझेंगे तथा चंडीगढ़ के जितने भी हॉस्पिटल हैं ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का किराया भी नहीं लेंगे ।
ज्ञात हो कि ऑटो यूनियन प्रधान अनिल कुमार पूर्व भी कई सामाजिक कार्य करते हुए कई लोगों व संस्थाओं की मदद कर चुके हैं । उन्हें कई प्रकार प्रशासन द्वारा उनकी कार्यशैली के कारण पुरस्कृत भी किया गया है ।