News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ भाजयुमो जिला 4 ने युवाओं को खेलो के लिए किया प्रोत्साहित

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : बीजेपी चंडीगढ़ जिला 4, मण्डल 24 के विकासनगर मे बीजेपी युवा मोर्चा जिला-4 के महामंत्री और शिव पार्वती सेवा युवा दल के प्रधान प्रदीप मालिक (मोंटी) और संदीप मालिक द्वारा युवाओं के लिए वॉलीबाल का नेट लगवाया और विकासनगर की वॉलीबाल की टीम के कप्तान विजय कुमार और उनकी टीम को वॉलीबाल दी गयी । साथ ही युवाओं को खेलो के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम मे बीजेपी युवा मोर्चा जिला-4 के अध्यक्ष और भारतीय युवा शक्ति क्लब के प्रधान शशांक भट्ट , जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , जिला सचिव आकाश श्रीवास्तव और मनप्रीत सिंह ,सनी बिड़लान ,गौरव , मुकेश शर्मा ,प्रदीप जायसवाल आदि युवा शामिल थे ।