चंडीगढ़/ आम आदमी पार्टी ने मनाई बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती
: न्यूज़ डेस्क :
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी चण्डीगढ़ ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती को सांकेतिक तोर पर बड़ी उत्साह और स्नेह पूर्वक सेक्टर 25 खेड़ा ग्राउंड में मनाया । जिसमें बाबा साहब की विचार धारा को आगे बढ़ते हुए और समाज के हर वर्ग को विकसित करने तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा गया ।
इस मौके पर मौजूद आप चण्डीगढ़ प्रदेश कन्वीनर प्रेम गर्ग जी , सचिव विजय पाल जी , उपाध्यक्ष पी पी घई जी, इलेक्शन प्रभारी चंद्रमुखी शर्मा जी और कार्यकारणी सदस्य संनी बैरवा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बाबा साहब के विचारो को अपने जीवन मे मुख्य रूप से साथ लेकर चलने और उसपर अमल करने को युवाओ आगे आने कहा गया ताकि आने वाले समय में उनको उन कठिनाईयो को न सहना पड़े।
कार्यक्रम में मौजूद जोरा सिंह जी, अशोक बैनीवाल, अनिकेत, रमेश कुमार अध्यक्ष वार्ड नं 31, राकेश, आकाशदिप सिंह तथा अन्य साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आये हुए सभी साथियों का आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकताओं ने बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।