News4All

Latest Online Breaking News

बजरंग दल चंडीगढ़ ने की भविष्य के लिए रणनीति तैयार : मनोज शर्मा

: न्यूज़ डेस्क :

 

चंडीगढ़ : बजरंग दल चंडीगढ़ की एक अति महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 11.4.2021 दिन रविवार शाम 5 बजे प्राचीन शिव मंदिर हलोमाजरा चंडीगढ़ में विश्वकर्मा प्रखण्ड के सयोजक नीरज दुबे की अध्यक्षता में हुई।

जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की बैठक में शुभंम , अखिल , इन्द्र , मनीष , विष्णु , विकास रातुडी , राहुल इत्यादि ने भाग लिया। बैठक में संगठन के विस्तार करने और युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने की लिए योजनाएं बनाई। बैठक में मौजूदा हालातों को देखते हुए भविष्य के लिए नई रणनीति भी तैयार की गई । इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल चंडीगढ़ महानगर के गौरक्षा प्रमुख विजय कुमार, सुरक्षा प्रमुख अरविंद मोर्या पहुंचे।