किशनगंज/ एसपी कुमार आशीष ने की क्राइम मीटिंग : दिए आवश्यक दिशा निर्देश
✍️ राजेश कुमार दुबे, किशनगंज
किशनगंज : शुक्रवार को एसपी कुमार आशिष ने रचना भवन मे सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की। क्राइम मीटिंग सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित की गई। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी कुमार आशिष ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में अच्छे से गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा । उन्होंने विशेष रूप से शराब बंदी को और कारगर बनाये जाने को लेकर थाना स्तर से अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों खासकर बंगाल व नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष शराब बंदी को लेकर चौकसी बरतें। चेक पोस्टो में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं।वही डिलेवरी बॉय पर भी नजर रखते हुए कार्रवाई करें। बंगाल सीमा का लाभ उठाकर डिलेवरी बॉय शराब पहुंचाने की फिराक में रहते हैं। ऐसे युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।
विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे । वही कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन किये जाने को लेकर भी कारगर कदम उठाया जाने को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के साथ साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जाना है ।
वही क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया ।
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ अनवर जावेद, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष किशनगंज, ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन, दिघलबैंक, कुलिकोट ,कोढ़ोबारी आदि मौजूद थे ।