लखीमपुर/ चैत्रमास के चित्रगुप्तवार पर कलमकारों ने किया भगवान चित्रगुप्त का भव्य पूजन
: न्यूज़ डेस्क :
पूजन के बाद संक्रमण सुरक्षा सामग्री बांट किया लोगों को जागरूक
विषम परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने के लिए कलमकार अनिल कुमार श्रीवास्तव हुए सम्मानित
लखीमपुर : चैत्रमास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी के पावन चित्रगुप्तवार को कलमकारों ने लखीमपुर स्थित भगवान चित्रगुप्त मन्दिर में साप्ताहिक श्री चित्रगुप्त अराधना की । इसके बाद कलमकारों ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से मन्दिर के आसपास इलाके में संक्रमण सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक कर मास्क, साबुन व अन्य सामग्रियों का वितरण किया। इस मौके पर नोएडा से आये कलमकार अनिल कुमार श्रीवास्तव को विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि शहर के शहपुरा कोठी मोहल्ला स्थित कलम दवात चौराहे के पास स्थित इस सुंदर व मनोहारी चित्रगुप्त मन्दिर पर स्थानीय चित्रगुप्त भक्तों द्वारा प्रत्येक चित्रगुप्तवार (गुरुवार) को सांध्य आरती, पूजा व चित्रगुप्त वंदना की जाती है। कोरोनाकाल के चैत्रमास के इस चित्रगुप्तवार को कोविड नियमो का पालन करते हुए चित्रगुप्त भक्तों ने पूजन के साथ संक्रमण सुरक्षा हेतु क्रियात्मक प्रयास भी किये। श्री चित्रगुप्त भक्तों ने रेडक्रॉस सोसायटी के सक्रिय सहयोग से कलमकारों ने आसपास के रेहड़ी दुकानदारों, रिक्शेवालों, फल विक्रेताओं व अन्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मास्क, साबुन आदि संक्रमण सुरक्षा सामग्री का वितरण कर कोविड चैन तोड़ने हेतु संक्रमण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इससे पूर्व नोएडा से आये चित्रगुप्त भक्त कलमकार अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा विषम परिस्थितियों में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपनी लेखनी से सकारात्मक सामाजिक उत्थान के प्रेरणादायी प्रयास के निमित्त सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस लखीमपुर प्रमुख आरती श्रीवास्तव, बबिता सक्सेना, अनुराग सक्सेना ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नोएडा से आने के बाद सम्मानित कलमकार श्री अनिल ने रेडक्रॉस सोसायटी के सेवी के रूप में पूरे सप्ताह लखीमपुर में सेवा का संकल्प लिया था, जिसमे जिला अस्पताल से लेकर अन्य कईं स्थानों पर लगातार निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
चैत्र चित्रगुप्तवार के सुअवसर पर इस धार्मिक, सामाजिक सांध्य कार्यक्रम में विओम हेल्थकेयर के डॉ ओपी श्रीवास्तव, भाजपा के अंशुमान श्रीवास्तव, समाजसेवी अनीता निगम, कवि कुलदीप श्रीवास्तव समर, रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य अनुराग सक्सेना, प्रशांत लाला, ग्रेटर नोएडा शिक्षिका रीता श्रीवास्तव सहित दर्जनों कलमकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विओम हेल्थकेयर के डॉ ओपी श्रीवास्तव ने आगामी 11 अप्रैल को कायस्थों के होली मिलन समारोह की जानकारी देते हुए सभी को आमंत्रित भी किया।