दरभंगा/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगमा में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
धनश्यामपुर (दरभंगा) : प्रखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 41वां स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत लगमा गांव मे बूथ अध्यक्ष ललित मोहन, रमेश चन्द्र ,चन्द्र मोहन, आनंद पासवान, और सत्य नारायण चौपाल के साथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे कार्यकर्त्ताओं को सीए सुरेश झा द्वारा वस्त्र से सम्मानित किया गया, और सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का ध्वज अपने घरों पर लगाया। सभी कार्यकर्त्ताओं ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को आत्मसात किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक मनीषियों के विचारों को आत्मसात करके भाजपा को बुलंदियों तक पहुँचाने का प्रण लिया।इस अवसर पर प्रदेश से आए पदाधिकारी सीए सुरेश झा प्रवक्ता सह कार्य समिति सदस्य वाणिज्य प्रकोष्ठ ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांतौ पर चलती है । अपने निती और नियति के बदौलत कोरोना महामारी में भी आपदा को अवसर में बदलते हुए पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति में हैं । आज भारत वैक्सीनेसन अपने यहाँ और विदेशों में वैक्सीन भेजकर हनुमान और संजीवनी के महत्व को उजागर किया है। भारत कि ये ताकत पुराण काल से ही है जो भाजपा के सरकार आने से फिर से उजागर हुआ । ये भाजपा का सासन ही है जिसमें जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मानवता का महत्व पुरे विश्व के पटल पर रखा । भारत के अन्य राजनीतिक दलों के विकृत मानसिकताओं को झेलते हुए मानव सेवा में तल्लीन भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना को परास्त कर रिकवरी रेट 98% तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई । आज पूरा विश्व भारत का गुणगान करते हैं । प्रधान मंत्री महात्मा श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विश्व में भारत की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने में सफल हुई है ।