दरभंगा/ दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
तारडीह (दरभंगा) : प्रखंड क्षेत्र मे दसवीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने के बाद से ही छात्र- छात्राओं में काफी उत्सुकता देखी । अनेक विद्यार्थी परिणाम देखने को लेकर साइबर कैफे और मोबाईल पर नजरें लगा रहे ।
विभिन्न पंचायत से आ रही जानकारी के अनुसार प्रतिभा कुमारी को 92℅, सुमित कुमार झा 91℅, श्रद्धा मिश्रा और मतंशा खातून को 90℅ और तुलसी कुमारी को 85.2% अंक प्राप्त हुए हैं |
कठरा पंचायत की प्रतिभा कुमारी 92% उसी पंचायत सुमित कुमार झा संभवतः प्रखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्रा हैं | महथौर पंचायत की श्रद्धा मिश्रा एवं मंतशा खातून ने क्रमश 90% अंक लाकर माता पिता के साथ प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया। नदियामी पंचायत के तुलसी कुमारी जो गायकी के क्षेत्र में नाम कमा रही है, ने 85.2% अंक लाकर अपने माता पिता और गाँव का नाम रौशन किया | उ०म० वि० लगमा के छात्र राम चरण सिंह ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए, ककोढा के दीपक कुमार पिता लालो साहु ने 87% अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।
समाजिक कार्यकता एवं भाजपा नेता अश्विनी सारंगी ने इस उपलब्धि पर गौरवान्वित होते हुए कहा की छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है| इस तरह की उपलब्धि से क्षेत्र में छात्र- छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा होती है और क्षेत्र का नाम रौशन होता है |