दरभंगा/ सुपौल की नरगिस परवीन ने 453 अंक लाकर बढ़ाया अपने परिवार व समाज का मान
✍️ अमरेश कुमार, बिरौल (दरभंगा)
बिरौल (दरभंगा) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रकाशित दसवीं के परीक्षा फल में बिरौल के सुपौल बाजार, शेखपुरा मोहल्ला के मोहम्मद अशरफ अली और सर्बरी खातून की पुत्री नरगिस परवीन 500 में 453 अंक प्राप्त करके सफलता का परचम लहराई है । नरगिस ने सुपौल बाजार स्थित प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों में अपना स्थान सुनिश्चित कर विद्यालय, परिवार तथा अपने समाज का नाम रोशन किया है।
एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली नरगिस प्रवीण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार के सभी सदस्यों, खासकर अपने मामा मोहम्मद ज्याउल हक, सभी शिक्षकों का सकारात्मक दिशा निर्देश तथा अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। अपने कैरियर के बारे में बात करते हुए नरगिस परवीन ने बताया है आगे वह नीट की तैयारी कर मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बना कर समाज की सेवा करना चाहती है।