News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ माता मनसा देवी परिसर में लगाया गया साप्ताहिक रक्तदान शिविर

: न्यूज़ डेस्क :

48 श्रद्धालुओं ने किया माता के चरणों में उत्साह से किया रक्तदान

पंचकूला : अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने रविवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में सत्संग भवन हॉल के पास वाले पार्क में साप्ताहिक रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया ।

यह शिविर ऋषि संकल्प विश्वास जी याद में लगाया गया। शिविर में 48 रक्तदानियों ने उत्साह से माता के चरणों में रक्तदान किया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की मौजूदगी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन साध्वी शक्ति विश्वास जी द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। साध्वी शक्ति विश्वास ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह खुद को रक्तदान के लिए तैयार रखे, क्योंकि इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है और इस रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला द्वारा मास्क व साबुन भी दिए गए। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास संस्था से श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।